Sunday 16 June 2013

आदमी

डरता है कौन य़हां खुदा से
हमें तो आदमी से डर लगता है
कल तक फ़लसफ़ा पढाता था जो चिराग जलाने का
आज देखा जो घर उस का,
अंधेरे में बहुत रहता है वो आदमी

बहुत बडा है ये जहां
मालूम किसे कौन रहता है कहां
मकानों से  मकान बना लिए बहुत
पर बढ़ा लिए  घरों से घरों का फासले भी बहुत
क्या ऐसा ही होता है ये आदमी ?

बंगला आलिशान, गाडी लंबी, पौशाक भी शफ़्फ़ाक
बातें भी करता है भरी-भरी, ऊंची सी
लगता है किसी भरे-पूरे, खाते-पीते घर का
पर देखा जब आज जरा गौर से,
बिलकुल खाली लगता है ये आदमी

बडा अजब है, खुदा, तेरा  शहर ये दुनियां
दिन में फ़रिशते से फ़िरते है तेरे ये आदमी
ज़रा डूबने दो सूरज ढलने दो जरा रात
फिर तू भी देख लेना
बगल में खंजर ले नमोदार होगा तेरा ये आदमी

काक को वो कोयल कहे, गधे को मान ले घोडा
हम समझाएं बहुत पर समझे  बहुत थोडा
नाम नयनसुख पर आंख से हो लिया अंधा
खुद की धुली नहीं, चादर औरों की धोने चला
क्या खूब है ये आदमी

जो भी है, जैसा भी है पर
लिखता है सचमुच सीधा
कहता भी है डंके की चोट पर  सीधा
देख तो जरा गौर से ’बाली’ कैसा है आदमी
अरे चल गया पता हमें, वो तो है ही नहीं आदमी !

2 comments:

  1. कितनी तरह के आदमी ...
    फिर भी नहीं है आदमी ... गहरी रचना ...

    ReplyDelete
  2. देखा पर आज जरा गौर से, बिलकुल खाली लगता है ये आदमी...

    Awesome writing..this call Todays Urban Life..claps

    ReplyDelete