Monday 27 December 2010

'मन्दिर-मस्जिद बैर कराते ---- ’

 न्सान जब पैदा होता है, वह न हिन्दु होता है, न मुस्लमान, न सिख, न इसाई, न कुछ और ! वह एक इन्सान के रूप मैं पैदा होता है ! वह न ’अल्ला हू अकबर, कह्ता है, न ’हर हर महादेव’ ! वह तो बस खुदा के घर से आया पाक दामन प्राणी होता है ! ज्यों-ज्यों वह बड़ा होता है, उसे यह सिखा दिया जाता है कि वह या तो हिन्दु है या फ़िर मुस्लमान या कोई और ! मज़हब उस्की पह्चान बन जाता है ! इस मज़हबी कश्मकश मैं वह आदमियत खो देता है ! किसी एक मज़हब का हो कर खुदा, भगवान या जिजस की पैरवी करते करते वह अल्ला से दूर हो जाता है !
कोई कहता है मन्दिर मैं मिलेगा, कोई कहता है मस्जिद में मिलेगा, किसी को गिरिजाघरों में दिखाई देता है तो किसी को दीदार होते हैं मठ बिहारों में ! मगर खुदा अगर है तो वह निवास करता है इन्सान के दिल में, उस के अच्छे कर्मों में, उस की नेक नियत में ! सन्त कबीर ने क्या खूब फ़रमाया है :

मोको कहां ढूंडे
रे बन्दे, मैं तो तेरे पास में, 
न मन्दिर में न मस्जिद में न काबे कैलास में ! 

मगर इस बात को दरकिनार कर आदमी उलझा है मन्दिर और मस्जिद के विवाद में ! यों ही अगर मनिदर और मस्ज़िदें टूटती  रहीं तो बंट जाएगा ये भारत कई भागों में और इस हिन्दोस्तां के अस्तितव पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान लग जायेगा ! बन जाएगा एक और पकिस्तान, एक और बंगलादेश और मालूम नहीं कितने स्तान ! इस से अच्छा तो ये है कि न मन्दिर रहे न मस्जिद रहे एक मयखाना खॊल दिया जाय क्यॊंकि-
 ’मन्दिर-मस्जिद बैर कराते, मेल कराती मधुशाला’! और मयखाने से निकल कर कम से कम आदमी इन्सानियत के बोल तो बोलता है:


मन्दिर वालो मुझे मन्दिर मे पीने दो,
मस्जिद वालो मुझे मस्जिद मे पीने दो,
नहीं तो ऐसी जगह बताओ जहां खुदा नहीं !

कितनी विडम्बना की बात है कि खून के लिए तड़्पते रोगी को चन्द कतरे खून के नसीब नहीं होते और वही लहू सड़्कों पर बह रहा होता है ! उस पर प्रकाष्ठा ये कि यह लहू खुदा के नाम पर बह रहा होता है !
क्या ही अच्छा हो अगर हम सब धर्मों को अपना मानें और खुद को सब धर्मों का मानें ! क्योंकि किसी शायर ने बहुत खूब कहा है -

न हिन्दु बनेगा, न मुस्लमान बनेगा,
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा !

43 comments:

  1. सभी धर्मों से बड़ा है इंसानियत का धर्म.पर धर्म के ठेकेदारों को कौन समझाए.सार्थक लेखन.

    ReplyDelete
  2. सुन्‍दर लेखन।

    ReplyDelete
  3. न हिन्दु बनेगा, न मुस्लमान बनेगा,
    इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा .

    बहुत प्यारा सन्देश आपने अपनी पोस्ट के माध्यम से दिया है ,काश लोग इसे समझ पाते.

    ReplyDelete
  4. जगदीश जी,
    आपके लेख में वर्तमान दौर की आवश्यकता का रंग है !
    काश ऐसा हो सकता तो यह धरती स्वर्ग बन जाती !
    सुन्दर विचारों से परिपूर्ण आपका लेख समाज को सकारात्मकता की ओर चलने की प्रेरणा दे रहा है !
    बधाई और नव वर्ष की शुभकामनाएँ !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  5. aapke vichaar
    bahut paak aur saaf hain...
    aaj zaroorat hai k hm sb
    isi tarah ki soch apnaaeiN
    a b h i v a a d a n .

    ReplyDelete
  6. आपका लेखन बहुत सार्थक है ...इंसानियत को जिन्दा रखना आज की बड़ी आवश्यकता है ...शुक्रिया
    नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...स्वीकार करें

    ReplyDelete
  7. बहुत ही प्रेरणादायक पोस्ट है...
    बहुत ही अच्छी सीख है...
    and thank you so much for the hot tea... :)
    and HAPPY NEW YEAR...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.
    नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...स्वीकार करें

    kabhi samay mile to yahan //shiva12877.blogspot.com per bhe aayen.

    ReplyDelete
  9. likha achcha. par kab tak ham yahi baten karte rahenge, kya bar-bea hame janmansh ko yah btana jaruri hay?
    shashi parganiha

    ReplyDelete
  10. सार्थक सन्देश. आभार...
    2011 का आगामी नूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो,
    हार्दिक शुभकामनाओं सहित...

    ReplyDelete
  11. नये वर्ष की अनन्त-असीम शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. सुंदर प्रस्तुति. नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  13. hriday sparshi lekh .aapka blog achchha laga aapko nav varsh ki badhaiyan

    ReplyDelete
  14. सुन्दर लेखन...

    नव वर्ष आपके जीवन को नए आयाम दे.

    साधुवाद.

    ReplyDelete
  15. सार्थक आलेख। इस सुन्दर सन्देश देते लेख के लिए आपका आभार। हमारा भी कामना है , भेद भाव दूर हों।

    ReplyDelete
  16. नया साल आपके और आपके घर-परिवार के लिए मंगलकारी हो.

    ReplyDelete
  17. आज के वातावरण में लिखा बहुत ही सार्थक लिख है ...
    आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

    ReplyDelete
  18. -
    सपरिवार आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
    नव वर्ष २०११ और एक प्रार्थना

    ReplyDelete
  19. ... gambheer maslaa ... saarthak charchaa ... prasanshaneey post ... nav varsh ki haardik badhaai va shubhakaamanaayen !!

    ReplyDelete
  20. उम्दा लेख आप को नए साल की मुबारकवाद

    ReplyDelete
  21. भाईचारे का पैगाम देती सार्थक पोस्ट।

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. आज पहली बार आपके ब्लॉग मै आई पर आकर बहुत अच्छा लगा !
    बहुत सही कह आपने कि इन्सान जब पैदा होता है तो उसका कोई मजहब नहीं होता हमी उसे ये सब सिखाते हैं और भगवान से दूर करते जाते हैं !
    बहुत खुबसूरत विचार एसा लगा जेसे मै ही कह रही हु !

    ReplyDelete
  24. बहुत ही प्रेरणादायक ,सामयिक लेख |

    ReplyDelete
  25. आपको पढ़कर बहुत अच्छा लगा।
    सच है, सबसे बडा धर्म ही इंसानियत है।
    फालो करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. प्रेरणादायक सार्थक पोस्ट

    ReplyDelete
  27. सार्थक सन्देश देती अच्छी रचना ..

    ReplyDelete
  28. मन्दिर वालो मुझे मन्दिर मे पीने दो,
    मस्जिद वालो मुझे मस्जिद मे पीने दो,
    नहीं तो ऐसी जगह बताओ जहां खुदा नहीं !

    बहुत खूब .....
    खुदा ने किसी को हिन्दू मुस्लिम न बनाया था ...
    ये इंसान ने ही एक दुसरे से लड़ने के तरीके ढूंढ लिए .....

    ReplyDelete
  29. आपके विचारों के अनुरूप उदाहरण समाज में हैं, वैसे इनकी चर्चा कम ही होती है. मैंने यहां http://akaltara.blogspot.com/2010/05/blog-post_18.html एक नमूना लगाया था, आपकी रुचि का हो सकता है.

    ReplyDelete
  30. इंसानियत ही सबसे बडा मजहब है
    फालो करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  31. अरे बहुत दिनों से कोई रचना नहीं लिखी ...शिमला में ज्यादा ठण्ड तो नहीं है न ....

    ReplyDelete
  32. bahut sundar post bhai baliji badhai www.jaikrishnaraitushar.blogspot.com

    ReplyDelete
  33. इंसानियत का धर्म सभी धर्मों से बड़ा है|बहुत प्यारा सन्देश|धन्यवाद|

    ReplyDelete
  34. इंसानियत का धर्म जो सबसे बड़ा है वही हम भूल जाते है....

    ReplyDelete
  35. सुन्दर सन्देश !

    बहुत खुबसूरत लेख !

    ReplyDelete
  36. मनुष्यता ही सबसे बड़ा धर्म है ! बहुत सुंदर संदेश है ! आभार !

    ReplyDelete
  37. मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है

    "हट जाओ वेलेण्टाइन डेे आ रहा है!".

    ReplyDelete
  38. bachchan sahib ne bhi sahi kahaa tha.....
    "bair karaate mandir maszid pyaar badhaati madhushala....."

    ReplyDelete
  39. अच्छी सीख है उन लोगों के लिए जो स्वार्थ पूति अथवा, राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए धर्म के नाम का उपयोग करते हैं .

    ReplyDelete
  40. अगर आप के द्वारा बताई गई ये बात सभी लोग समझ जाएं तो देश और समाज का कितना भला होगा। मज़हब ओर धर्म के नाम पर लड़ाई क्यों होगी।

    ReplyDelete