Friday, 24 December 2010

डर

Picture from google 

एक नया सवेरा होने की आशा, पर रात आने का डर  !
कामयाबी की उम्मीद में एक कोशिश, पर नाकाम होने  का डर !
फ़ूल पाने की आशा में बढ़ता हाथ, पर कांटों की चुभन का डर !
मंजिल की तलाश में उठते कदम, पर मंजिल से भटकने का डर !
ज़िंदगी की राह में हमसफ़र का साथ, पर फ़िर जुदा होने का डर !
मुस्कुराने की एक दबी सी हसरत, पर गमों कि ज़द में आने का डर !
एक आशियां बनाने की लम्बी हसरत, पर ज़लज़ले आने का डर ! 
ज़िंदगी जीने की एक तमन्ना, पर मौत के आने का डर !

12 comments:

  1. डर के आगे जीत


    "मेर्री क्रिसमस" की बहुत बहुत शुभकामनाये

    ReplyDelete
  2. जीवन के दो पक्ष ही होते हार या जीत . मैदान में उतरने से पहले ही हार के बारे में सोच लेना मनुष्य को दृढ निश्चय से विचलित करती है .

    ReplyDelete
  3. कमाल की रचना है, बेहतरीन! आपकी कई रचनाएँ आज पढ़ी, अफ़सोस है कि अब तक आप से दूर रहा, ब्लॉग जगत में ऐसी रचनाएँ पढने को कम ही मिलती हैं!

    ReplyDelete
  4. बंधुवर जगदीश बाली जी
    नमस्कार !

    मन के डर की स्थिति को समर्पित आपकी रचना भी कमाल है …
    सच है, हम सब कितने डर पाले होते हैं ।

    लेकिन , यहां एक पुराना गीत याद आ रहा है -
    जीवन में तू डरना नहीं …
    सर नीचा कभी करना नहीं …
    हिम्मतवाले को मरना नहीं …


    …और अपने गब्बर भाई कहते हैं न -
    जो डर गया … समझो … … … :)

    ~*~नव वर्ष २०११ के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~

    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  5. aadmi is zindagi men kuchh thaan le agar,
    maut se pahle zindagi,shaam se pahle sahar !

    ReplyDelete
  6. अधिकतर यही डर हमसे बहुत कुछ सकारात्मक भी करवाता रहता है..

    ReplyDelete
  7. फ़ूल पाने की आशा में बढ़ता हाथ, पर कांटों की चुभन का डर !
    मंजिल की तलाश में उठते कदम, पर मंजिल से भटकने का डर.

    डरने से डर और डराता है

    ReplyDelete
  8. डर के बारे में एक नयी सोच और बहुत गहन चिंतन ...आपका बहुत आभार

    ReplyDelete
  9. बढ़िया रचना है... जीवन के एक पहलू से परिचित करवाया है आपने..
    बधाई एवं आभार

    ReplyDelete
  10. जगदीश बाली जी
    नमस्कार !
    ..........बहुत गहन चिंतन
    क्रिसमस की बहुत बहुत शुभकामनाये

    ReplyDelete
  11. चिंतन वाकई गहन है...
    परन्तु यूँ दरेंगें तो जियेंगें कब???
    यूं ही सोचने में उम्र बीत जायेगी...
    हर रात को आना है, आने दीजिये...
    फिक्र किस बात की है...

    ReplyDelete
  12. बाली जी , बहुत ही सुंदर कविता गहरे जज्बात के साथ .....सच ऐसी आशंकाएं निर्मूल नहीं... सुंदर प्रस्तुति

    फर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी

    रमिया काकी

    ReplyDelete